Breaking News

गत चैंपियन सिनर लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे, ज्वेरेव से होगा सामना

इटली के जानिक सिनर ने लगातार दूसरी बार वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। गत चैंपियन सिनर ने शुक्रवार के बेन शेल्टन को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया। सिनर हालांकि, इस दौरान पैर की जकड़ने से भी परेशान थे, लेकिन उन्होंने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। पहले सेट को छोड़ दें तो अगले दोनों सेटों में सिनर ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की।

कंटेनर चालक की गलती और कार सवारों की चूक…दो युवकों की मौत, ऐसा हादसा देख लोग भी कांप गए

गत चैंपियन सिनर लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे, ज्वेरेव से होगा सामना

जोकोविच के हटने से फाइनल में पहुंचे ज्वेरेव

पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में सिनर का सामना जब एलेक्सजेंडर ज्वेरेव से होगा। जर्मनी के दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच से था, लेकिन जोकोविच के बीच में ही मैदान छोड़ने के कारण ज्वेरेव खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रहे। ज्वेरेव के सामने सिनर को रोकने की चुनौती होगी जो अपने तीसरे ग्रैंडस्लैम के लिए खेलेंगे।

सिनर ने पिछड़ने के बाद की वापसी

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सिनर पहले सेट में पिछड़ गए थे और शेल्टन जब 6-5 के स्कोर पर सर्विस कर रहे थे तो दो बार पहला सेट गंवाने से सिर्फ एक अंक दूर थे। इटली के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि शेल्टन की सर्विस तोड़ी और फिर टाईब्रेकर जीतकर पहला सेट अपने नाम किया।

सिनर ने दूसरे सेट की शुरुआत में भी शेल्टन की सर्विस तोड़कर अपना पलड़ा भारी किया। तीसरे सेट में हालांकि सिनर मुसीबत में दिखे। उन्हें पहले अपने बाएं पैर की मांसपेशी और फिर दाएं पैर की जांघ को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनर ने इसके बाद सिनर का उपचार किया और ब्रेक के दौरान उनके दोनों पैरों की मालिश की।

About News Desk (P)

Check Also

फिट और हेल्दी रहने के लिए इन 3 आसान तरीकों को अपनाएं, सेहत बनी रहेगी बेहतरीन

खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से आजकल बीमारियां बढ़ती ही जा रही है। ...