Breaking News

पंजाब व हिमाचल प्रदेश की शैक्षिक यात्रा पर रवाना हुआ सीएमएस का 155 सदस्यीय छात्र दल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (City Montessori School) कानपुर रोड कैम्पस का 155 सदस्यीय छात्र दल आज 6-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर पंजाब व हिमाचल रवाना हुआ, जिसमें 141 छात्र व 14 शिक्षक शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षका सदफ खान कर रही हैं, जबकि शिक्षक विनय कुमार सिंह डेप्युटी टीम लीडर हैं।

सिटी मोन्टेसरी स्कूल (City Montessori School),

इस शैक्षिक यात्रा के दौरान CMS छात्र प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से तो परिचित होंगे ही, साथ ही पंजाब व हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों जैसे मनु मंदिर, सोलैंग वैली, अटल टनल आदि का भ्रमण करेंगे। सीएमएस छात्रों की यह यात्रा उनके ज्ञान व व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी, साथ ही विविधता में एकता का महत्व से भी रूबरू करायेंगी। यह छात्र दल 3 जून को लखनऊ लौटेगा।

👉63 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह की शैक्षिक यात्राओं का उद्देश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना, स्वस्थ मनोरंजन तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना है।

श्री शर्मा ने कहा कि आज दुनिया एक ग्लोबल विलेज का स्वरूप धारण कर चुकी है तथापि छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों, सभ्यता व विभिन्न विचारों से रूबरू कराकर उनके दृष्टिकोण को विश्वव्यापी बनाना आज की महती आवश्यकता है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...