Breaking News

कमान अधिकारी कर्नल गौरव कार्की ने कैडेट आशमीन बानों को उनके नीट-2023 में सफ़लता के लिए सम्मानित किया

लखनऊ। 64 उप्र वाहिनी एनसीसी लखनऊ के कमान अधिकारी कर्नल गौरव कार्की नेआशमीन बानों को नीट-2023 में अपार सफ़लता के लिए सम्मानित किया। आशमीन बानों ने नीट-2023 में 649 अंकों के साथ 7430 रैंक हासिल कर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में प्रवेश हासिल किया है।

कमान अधिकारी कर्नल गौरव कार्की ने कैडेट आशमीन बानों को उनके नीट-2023 में सफ़लता के लिए सम्मानित किया

स्नातक के साथ ही आशमीन बानो ने 64 उप्र वाहिनी एनसीसी लखनऊ से इसी वर्ष ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। इस दौरान अपने संबोधन में कर्नल कार्की ने कहा कि आशमीन बानो की यह सफलता नारी सशक्तिकरण और प्रगतिशील भारत का एक जीता जागता उदाहरण है। कैडेट आशमीन बानो पुत्री मोहम्मद उमर निवासी ग्राम सुनगा, जिला बहराइच की रहने वाली है।

राजा भैया की बढ़ती लोकप्रियता विरोधियों के लिए बनी चुनौती

आशमीन बानो शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं है। इन्होने इण्टर तक की शिक्षा मायादेवी मेमोरियल इण्टर कालेज, बलकीपुरवा बहराइच से की है तथा ग्रामीण क्षेत्र एवं संसाधनों के अभाव के बावजूद इण्टर की परीक्षा में 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त की थीं। इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत आशमीन बानो ने मुमताज़ पीजी कालेज, लखनऊ से स्नातक के लिये प्रवेश लिया था।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...