Breaking News

खनिज के काम में लगे ट्रैक्टरों का होगा व्यवसायिक पंजीकरण, स्कूलों में लगे वाहनों की फिटनेस भी सत्यापित होगी

फ़िरोज़ाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा व विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देंश दिए हैं कि परिवहन कार्यालय द्वारा प्राप्त करायी गयी सूची के अनुसार विद्यालयीय यानों के चालकों के चरित्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन अति शीघ्र कराना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दियें कि वह विद्यालयों में संचालित ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है अथवा समाप्त होने जा रही है को तत्काल नोटिस जारी कर वाहनों के फिटनेस की सभी आवश्यक कार्यवाही पूरा करें। उन्होने सड़कों पर ब्लैकस्पाॅट के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग व एन एच ए आई एवं सहायक सम्भागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दियें कि वह 19 पुराने व 08 नये ब्लैकस्पाॅट का संयुक्त निरीक्षण कर शीघ्र कार्ययोजना बनाकर जल्द ठीक करायें। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि वह खनिज परिवहन में प्रयुक्त ट्रोली ट्रेक्टरों, का व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करायें।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पी के सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राघवेंद्र सिंह, यातायात उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह एवं एन एच ए आई, यूपीडा, पीडब्ल्यूडी, विभागों के अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अरविंद शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...