Breaking News

मण्लायुक्त ने कर कत्तेर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की

लखनऊः  मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब ने आज आयुक्त सभागार में मण्डल के समस्त जिलों के अपर जिलाधिकारियों के साथ कर कत्तेर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित करों की मासिक एवं क्रमिक वसूली लक्ष्य के अनुरूप करना सुनिश्चित करें।

मण्लायुक्त ने कर कत्तेर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की

मण्डलायुक्त विभिन्न करों की वसूली के प्रर्वतन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि रायबरेली और सीतापुर जी0एस0टी0/आबकारी अन्य करों के मामलें में अच्छी राजस्व वसूली किया है इसी तरह से हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, राजस्व कर वसूली में तेजी लाये। उन्होंने मण्डल के समस्त जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वंय निकलकर स्टैम्प वसूली को बढ़ाने हेतु विकास क्षेत्रों को स्वंय चिन्हित करें कार्यालय दिवस में कोई एक दिन जिलाधिकारी व तहसीलदार पांच-पांच अभिलेख चेक करें, तभी स्टैम्प के कार्यों में सुधार के साथ-साथ तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि जिससे ज्यादातर व्यक्तियों को परेशानियों का सामना न करना पडे़। उन्होंने विद्युत विभाग, व्यापारकर, परिवहन, आबकारी आदि करों की वसूली पूर्ण करने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी राजस्व वादों का निस्तारण किये जाने तथा सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो, उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। शिकायतकर्ता को फोन करके उसके वाद की स्थिति से अवगत भी करायें ताकि शिकायतकर्ता संतुष्त हो जाये। बैठक में मंडलीय जिलों के अपर जिलाधिकारी सहित विद्युत विभाग, व्यापारकर, परिवहन, आबकारी अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

नाबालिग दोस्त स्कूटी से कर रहे थे स्टंट, एसयूवी से हुई टक्कर… दोनों की मौत; हिरासत में बैंक अधिकारी

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के पारा में रविवार को आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर खाला बाजार ...