Breaking News

आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जीएस प्रियदर्शी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विकास कार्यों की समीक्षा की 

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं की लगातार समीक्षा व अनुश्रवण करते हुए विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ायी जाए।

प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रामलला का महाभिषेक कर मंदिर परिसर स्थित अंगद टीला से जनसभा को करेंगे संबोधित

उप मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम में शुक्रवार लखनऊ स्थित योजना भवन में आयुक्त, ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी की अध्यक्षता में समस्त मुख्य विकास अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जीएस प्रियदर्शी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विकास कार्यों की समीक्षा की 

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सोशल ऑडिट के साथ ही कृषि एवं उद्यान विभाग से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग ने मनरेगा कन्वर्जेंस से होने वाले कार्यों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। कहा कि मनरेगा सहित अन्य विकासोन्मुखी योजनाओं का संचालन निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार किया जाय। विभाग के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा किया जाय।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत नये पात्र लोगों के चयन में विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी पात्र छूटने न पाए और अपात्रों का चयन कतई नहीं होना चाहिए। उन्होंने पात्रता के मानकों के बारे में विस्तार से व गहनता से जानकारी दी।

About Samar Saleel

Check Also

Health Tips: शुगर का बढ़ना सेहत के लिए हानिकारक होता है, जानें इसके लक्षण और कंट्रोल करने के उपाय

ब्लड शुगर के बढ़े रहने पर डायबिटीज की समस्या होती है। इसके अपने कई तरह ...