महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का निधन हो गया। वह कोविड-19 से संक्रमित हुए थे मगर पिछले दिनों उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, सातव साइटोमेगलोवायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्हें पुणे के एक अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। सातव के निधन पर उनके सहयोगी और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शोक जताया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, तब सातव ने कहा था कि हल्के-फुल्के लक्षण दिखने के बाद जांच कराई जिससे मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से कहना है कि वे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। इसके बाद उन्हें पुणे के जहांगीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वे वेंटिलेटर पर थे।
राजीव सातव महाराष्ट्र से राज्य सभा के सदस्य हैं। इससे पहले वो लोकसभा सांसद थे। बता दें कि 2014 के चुनावों में वे महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित हुए। इसके अलावा सातव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी हैं।