Breaking News

20 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आएंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, देंगे विकास की सौगात

रायबरेली:  सांसद राहुल गांधी का संभावित दौरा 20 फरवरी से है। इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। खासकर नगर पालिका चेयरमैन ने शहर के विकास को लेकर एजेंडा तैयार किया है जिस पर वह राहुल गांधी से बात करेंगे। सिटी रिसोर्स सेंटर को चालू कराने के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा। साथ ही सांसद से इस मुद्दे को लोकसभा में उठाना को कहा जा सकता है। साथ ही नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज को खोले जाने की बात रखी जा जाएगी। वहीं कांग्रेस की कमजोर कड़ियों को लेकर भी सांसद पार्टी के पदाधिकारियों से बात करने के साथ जिले के विकास कार्यों पर भी चर्चा करेंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों से भी वह विकास कार्यों और पूर्व में हुई दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों पर रिपोर्ट ले सकते हैं। सांसद के रायबरेली में आने की चर्चा के साथ प्रशासन स्तर से सुरक्षा की तैयारी की जाने लगी है। सांसद निर्वाचित होने के बाद राहुल गांधी के एजेंडे में जिले का विकास रहा है। यही कारण है कि पिछले साल नवंबर माह में दिशा की बैठक में उन्होंने 83 विकास कार्यों की जांच कराने के निर्देश दिए थे। दिशा की बैठक के तीन माह बाद वह रायबरेली का दौरा करने आ रहे हैं।

20 फरवरी से दो दिवसीय दौरा होने की उम्मीद है। हालांकि अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर का कहना है कि राहुल गांधी 20 फरवरी को रायबरेली आ सकते हैं। उनके सामने सिटी रिसोर्स सेंटर की बदहाली का मामला उठाया जाएगा। यह रिसोर्स सेंटर 15 साल पहले पूर्व सांसद सोनिया गांधी की निधि से बना था, लेकिन इसे चालू नहीं किया गया है।

आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस कारण इसकी दशा खराब है। यदि रिसोर्स सेंटर चालू हो जाए तो शहर का तेजी से विकास होगा। साथ ही नगर पालिका का अपना भवन भी हो जाएगा। बताते हैं कि नगर पालिका का बालिका इंटर कॉलेज का काम भी अधर में पड़ा है। 2014 में तत्कालीन सांसद सोनिया गांधी ने इसके निर्माण की हरी झंडी दी थी लेकिन मामला नगर विकास मंत्रालय से फंसा हुआ है। बालिका इंटर कॉलेज अभी तक बनकर तैयार नहीं हो सका है।

About News Desk (P)

Check Also

सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर,आज मिल सकती है छुट्टी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता (Congress leader) और राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) सोनिया गांधी (Sonia ...