Breaking News

राम मंदिर निर्माण के साथ ही होगा राष्ट्र मंदिर का निर्माण: देवेश शाक्या

औरैया। बिधूना विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्या ने कहा कि आगामी 5 अगस्त को अयोध्या पति मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होने जा रहा है। करोड़ो लोगो की आस्था व विश्वास की वह घड़ी आ गयी है जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के भव्य मंदिर का निर्माण होगा।

वास्तव में यह मंदिर रामराज्य का प्रतीक होगा। 492 वर्षो बाद सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए 5 अगस्त का दिन यादगार एवं मंगल कारीदिन होगा।

उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ ही राष्ट्र मंदिर का निर्माण होगा। केंद्र व राज्य सरकार ने अयोध्या का विकास करने की योजना बनाई है। इससे लोगो को रोजगार मिलेगा तथा संपन्नता आएगी। त्रेतायुग की अयोध्या के रूप में एक ओर अयोध्या का निर्माण होने जा रहा है। इससे रोजगार के लाखों अवसर सृजित होंगे।

 

उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घरों पर दीपक जलाकर एक दीवाली जैसा माहौल लर करे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

रोडवेज बस और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, तीन लोगों की मौत और तीन गंभीर, चालक फरार

उन्नाव:  उन्नाव जिले के गंजमुरादाबाद में कानपुर जा रही हरदोई डिपो की बस की टक्कर ...