Breaking News

राम मंदिर निर्माण के लिए घर घर संपर्क करें कार्यकर्ता

ऊंचाहार/रायबरेली। राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान के तहत भाजपा ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष ने रविवार को नगर स्थित अपने वेदांत पब्लिक स्कूल मे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं से सहयोग निधि एकत्रित करने की अपील की।

बैठक के दौरान ओबीसी जिला अध्यक्ष अभिलाष चंद्र कौशल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भगवान श्री राम किसी एक व्यक्ति के नहीं हैं। बल्कि जन जन के पालनहार हैं। लोगों की अटूट श्रृद्धा, भावना और सेवाभाव जन जन से जुड़ी हैं। जीवन में हमें भगवान की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। और यह एक पुनीत कार्य भी है। लोग भगवान से जुड़कर सेवा भाव से मंदिर के निर्माण कार्य में सहयोग करना चाहते हैं। लेकिन वहां तक पहुंचने में असमर्थ हैं।

इसलिए सदियों उपरान्त अयोध्या में होने जा रहे श्री राम के दिव्य और भव्य मंदिर निर्माण में बगैर किसी भेदभाव के सभी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि भगवान राम का संपूर्ण जीवन त्याग और मर्यादा से परिपूर्ण रहा। सभी कार्यकर्ता समर्पण भाव से गांव-गांव और घर-घर जाकर धन संग्रह करें। लोगों से अभियान में अधिकाधिक सहयोग का आवाहृन किया जाए। अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। जो कि हिंदू समाज के लिए गौरव की बात है। यह मंदिर विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा।

इसके लिए हम सभी को रैलियां निकालकर लोगों में जागरूकता लाना है। इस अवसर पर ओमप्रकाश साहू, कोमल यादव, सूरज शुक्ला, रीना पाल, विनीत कौशल, राकेश गुप्ता, राजेश मिश्रा, अरविंद शर्मा, श्याम जी सोनी, रामपाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...