Breaking News

कंटूरिंग: चेहरे को परफेक्ट शेप का बनाने के लिए, जानिए कैसे…

महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता है क्योंकि इसकी मदद से वह अपनी नेचुरल ब्यूटी को कई गुना बढ़ाकर दिखा सकती हैं। मेकअप की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि वह आपके चेहरे की कमियों को छिपाकर खूबियों को उभारता है। कई बार चेहरे के कुछ फीचर्स बड़े होते हैं, ऐसे में उन्हें पतला व शॉर्प बनाने की जरूरत होती है। इसके लिए सर्जरी करवाना तो संभव नहीं है, लेकिन महिलाएं कंटूरिंग की मदद से ऐसा आसानी से कर पाती हैं। तो चलिए जानते हैं कि क्या होती है कंटूरिंग और कैसे करें इसे−

मिलती है परफेक्ट शेप-
हर किसी का चेहरा या उसके फीचर्स बिल्कुल परफेक्ट शेप में नहीं होते, लेकिन हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा एकदम परफेक्ट नजर आए। इसके लिए ही कंटूरिंग की मदद ली जाती है। मसलन, अगर आपकी नाक का साइज बड़ा है या डबल चिन या फिर आपके चीक्स और माथा चौड़ा है और आप इन्हें पतला या छोटा दिखाना चाहती हैं तो कंटूरिंग इसमें आपकी मदद करता है। यह आपके बेस्ट फीचर्स को हाइलाइट करके कमियों को छिपाने का काम करता है।

यहां होती है कंटूरिंग-
कंटूरिंग चेहरे के कई पार्ट्स में की जाती है। मुख्य रूप से कंटूरिंग को फोरहेड, नाक, चीक्स व चिन पर किया जाता है। यह चेहरे को परफेक्ट शेप देने का एक आसान तरीका है।

ऐसे करें कंटूरिंग-
कंटूरिंग करते समय चेहरे पर डार्क शेड का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण उस स्थान पर लोगों का ध्यान नहीं दिया जाता और बेस्ट फीचर्स को हाइलाइट किया जाता है। मसलन, अगर आपका चेहरा थोड़ा मोटा है तो कंटूरिंग की मदद से उसे पतला दिखाने का भ्रम पैदा किया जाता है। इसी तरह आपकी नाक अगर मोटी है और आप उसे पतला दिखाना चाहती हैं तो नाक के दोनों तरफ डार्क शेड लगाकर उसे ब्लेंड करें। वहीं बीच के एरिया में आप लाइट शेड लगाकर उससे मिक्स करें। इससे आपकी नाक का शेप अलग व पतला नजर आएगा।

इसका रखें ध्यान-
कंटूरिंग करते हुए कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है। सबसे पहले तो यह जरूरी नहीं है कि चेहरे के हर हिस्से पर कंटूरिंग की ही जाए। फेस का जो हिस्सा हमें ठीक करना होता है, सिर्फ वहीं पर कंटूरिंग की जाती है। इतना ही नहीं, अगर किसी का फेस ठीक है तो आप मेकअप करते समय कंटूरिंग को स्किप भी कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...