Breaking News

Corona virus : केरल में एक ही परिवार के 5 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव- 39 हुई मरीजों की संख्या

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपने पांव पसार लिये हैं। ये कोरोनावायरस अब भारत में भी अपना कहर ढा रहा है। जी हां. रविवार को केरल में एक ही परिवार के 5 लोगों को कोरोनावायरस होने की पुष्टि हुई है।

वहीं अब देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 39 हो गई है। इनमें से 23 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। वहीं, चीन में रविवार को इस वायरस से 27 और लोगों की मौतें हुई हैं, जो कि एक महीने से अधिक समय में एक दिन में मौतों की सबसे कम संख्या है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, परिवार के तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे, जहां कोरोना वायरस का काफी प्रकोप देखा जा रहा है। कोरोना वायरस से पीड़ित पांच लोगों में एक बच्चा भी शामिल है।

वहीं ओमान से लौटा तमिलनाडु का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इसके अलावा ईरान से लौटे लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इस तरह से बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आ चुके हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शिमला के बधाल में भारी भूस्खलन, 10 अस्थायी घर, सेब के बगीचे तबाह; ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

ज्यूरी :  शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की बधाल पंचायत के नजदीक शिकारी नाला में ...