Breaking News

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के संबंध में बैठक का आयोजन,सौपा ज्ञापन

मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी खीरी बार एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष प्रद्युम्न मिश्रा की अध्यक्षता में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई मारपीट एवं गोलीबारी के संबंध प्रद्युम्न मिश्रा के अध्यक्षता में बार एसोसिएशन मोहम्मदी की एक बैठक का आयोजन किया गया। तत्पश्चात बार काउंसिल आप उत्तर प्रदेश के आवाहन पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर देश के गृहमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिला अधिकारी मोहम्मदी को सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में गंभीर रूप से घायल अधिवक्ताओं को ₹5000000 एवं अन्य घायल अधिवक्ताओं को 2500000 रुपये मुआवजा दिलाया जाए। हमलावर पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी शीघ्र कराई जाए और अधिवक्ताओं पर दर्ज प्राथमिकी रद्द की जाए। पूरे देश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। पुलिसकर्मियों को न्यायालय में असलाह ले जाने से रोका जाए।

इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रधुम्न मिश्रा, महामंत्री अनुज सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हाशिम संयुक्त, मंत्री रमाकांत द्विवेदी, शोभित दीक्षित, श्याम सिंह यादव, मकरंद यादव, अन्नू दीक्षित, सुधीर, अवनीश मिश्रा, सुखविंदर सिंह, दिलीप शुक्ला, राजीव बाजपाई, शिव कुमार सिंह, विजय गुप्ता आदित्य प्रकाश सिंह, लवदीप शर्मा, राजेश सिंह, शेष कुमार मिश्रा, विजय गुप्ता, गोविंद खरे, गिरिराज राठौर, मुकेश, राजेंद्र मिश्रा, पुनीत दिक्षित, प्रशांत सिंह, अवनीश राठौर, अशोक वर्मा, रंजीत सिंह, मनोज सिंह, कुलदीप सिंह, आशुतोष गुप्ता, आशुतोष द्विवेदी, कमलेश सिंह, जितेंद्र, आलोक मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...