Breaking News

सोने चांदी के दाम में देखने को मिली तेज़ी, जनिये नया रेट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बीते हफ्ते 150 रुपये चमककर सप्ताहांत पर 39,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. चांदी भी 760 रुपये की छलाँग लगाकर 45,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. विदेशों में रही तेजी के बीच लोकल मार्केट में सोना लगातार दूसरे हफ्ते मजबूत हुआ. लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.45 डॉलर चढ़कर 1,477.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया.

फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.10 डॉलर की बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 1,482.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया.  अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में चाँदी हाजिर 0.27 डॉलर यानी 1.60 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 17.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी.

स्थानीय स्तर पर बीते हफ्ते मार्केट में पाँच ही दिन कारोबार हो सका. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुये प्रदर्शनों के कारण गुरुवार को कारोबार ठप रहा. हफ्ते के दौरान सोना स्टैंडर्ड 150 रुपये चमककर 39,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया. सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर शनिवार को 39,150 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका. आठ ग्राम वाली गिन्नी सारे हफ्ते 30,200 रुपये पर स्थिर रही.

विदेशी बाजारों के अनुरूप चाँदी हाजिर 760 रुपये चमककर सप्ताहांत पर 45,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी. चाँदी वायदा भी 778 रुपये की साप्ताहिक बढ़त में 44,904 रुपये पर पहुँच गयी. सिक्का लिवाली  बिकवाली क्रमश: 910 रुपये  920 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहे.

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...