Breaking News

दिल्ली में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मंगलवार को दर्ज हुए करीब 7 हजार मामले

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 6,725 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार( 4.03 लाख) पहुंच गयी. राजधानी में पिछले पांच दिनों तक रिकॉर्ड पांच हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद सोमवार को नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ जिससे सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गयी. इससे पहले शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 5,891 मामले दर्ज किये गये थे.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सर्वाधिक नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,03,096 हो गई. इस दौरान 3,610 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,60,069 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. इसके साथ ही, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 89.32 प्रतिशत पर आ गयी जो सोमवार को 89.93 फीसदी पहुंच गयी थी.

इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 48 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,652 हो गयी है. इससे पहले रविवार को 51 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी थी. चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है.

राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,067 और बढ़ कर आज 36,375 पहुंच गयी. गौरतलब है कि राजधानी में इससे पहले रविवार को 5,664 मामले, शनिवार को 5,062 मामले, शुक्रवार को 5,891 मामले, गुरुवार को 5,739 मामले और बुधवार को 5,673 नये मामले सामने आये थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सावन में रुद्राभिषेक से होती है 18 तरह के फल की प्राप्ति, सभी राशियों के लिए ये है पूजन विधि

वाराणसी:  सर्वदेवात्मको रुद्र: सर्वे देवा: शिवात्मका अर्थात सभी देवताओं की आत्मा में रुद्र (शंकर जी) ...