Breaking News

जमीन के लालच में पांच साल की मासूम को मार डाला, चाचा-चाची ने रची साजिश, हादसा दिखाने के लिए छत से फेंका

धनौरा। जमीन के लालच में चाचा-चाची ने पांच साल की मासूम (खुशबू) की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसे छत से नीचे फेंक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। मां की तहरीर पर पुलिस ने चाचा-चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

अर्जुन अवार्ड लेकर घर पहुंची अन्नू रानी, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों संग तो मां ने तिलक लगाकर किया स्वागत

जमीन के लालच में पांच साल की मासूम को मार डाला, चाचा-चाची ने रची साजिश, हादसा दिखाने के लिए छत से फेंका

घटना क्षेत्र के गांव पत्थरकुटी की है। नगर से सटे ग्राम पत्थरकुटी में जसपाल सिंह व उसके भाई लोकेश सैनी का परिवार रहता है। जसपाल की शादी उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी मनीषा के साथ हुई थी। उनके पांच साल की लड़की खुशबू थी। भाई लोकेश की शादी रजिया के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं।

करीब सात माह पहले मनीषा अचानक लापता हो गई। मनीषा के गायब होने के एक माह बाद जसपाल भी कहीं चला गया। उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है। जबकि, पांच साल की खुशबू अकेली रह गई थी। उसके बाद खुशबू अपने चाचा-चाची के पास ही रहती थी। नौगांवा रोड पर जसपाल के नाम 200 गज का एक प्लॉट है।

शुक्रवार की दोपहर बाद खुशबू के छत से गिरकर मौत होने की बात सामने आई। उधर, गांव वालों ने थाने पहुंचकर खुशबू की मौत पर सवाल उठाते हुए उसका पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया। मामला संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की रात डॉक्टरों के एक पैनल ने खुशबू का पोस्टमार्टम किया।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुशबू की मौत की पुष्टि गला दबाने से हुई। पीएम रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घर पर मौजूद लोकेश व उसकी पत्नी रजिया को हिरासत में ले लिया। वहीं, खुशबू की मौत जानकारी होने पर उसकी मां मनीषा थाने पहुंच गई।

About News Desk (P)

Check Also

Vijay Hazare Trophy: फाइनल मुकाबला विदर्भ और कर्नाटक के बीच

  विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला अब तक इस टूर्नामेंट में एकतरफा प्रदर्शन ...