Breaking News

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार पहुंची, 32 हजार से ज्यादा की मौत

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख को पार कर गई है. रविवार 26 जुलाई के नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से देश में अब तक 14,11,954 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में covid19india.org के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 4 लाख 77 हजार 228 एक्टिव केस हैं, जबकि 9,01,959 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश में 32 हजार 350 लोग जान गंवा चुके हैं.

देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक जूझ रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को 6044 कोरोना मरीज इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए. राज्य में अब तक 2,13,238 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 56.74 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 9431 नए केस मिले, जबकि इस दौरान 267 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना से मृत्युदर 3.63 प्रतिशत है. राज्य में अब तक 18,86,296 लोगों की कोरोना जांच की गई है जिनमें 3,75,799 पॉजिटिव पाए गए.

तमिलनाडु में रविवार को कोरोना के 6,986 नए केस सामने आए. इस तरह राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2,13,723 हो गया है. तमिलनाडु में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 3,494 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में 53,703 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि ठीक होने के बाद अब तक 1,56,526 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं.

दिल्ली का रिकवरी रेट 87.95 फीसदी

वहीं दिल्ली में 1,30,606 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अभी 11,904 एक्टिव कोरोना केस हैं जबकि 1,14,875 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए है. दिल्ली में कोरोना के कारण 3,827 मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात ये है कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 87.95 फीसदी है.

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 716 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 26,926 हो गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 8 और लोगों की मौत हुई है जो कि हाल के दिनों में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की बढ़कर 799 हो गई है.

तेलंगाना में कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 1,593 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 54 हजार 59 हो गई है. आठ और लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है, जिससे राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है.

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में राज्य में 56 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इससे कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई है. राज्य में अब तक 1041 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7627 पॉजिटिव केस मिले हैं जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,298 हो चुकी है. 46,301 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 48,956 एक्टिव केस हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सब्जियों की ऊंची कीमतों से जून तक नहीं मिलेगी राहत; सामान्य से अधिक तापमान बढ़ा रहा चुनौतियां

महंगाई को घटाने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सब्जियों की ऊंची कीमतों से ...