Breaking News

चार लाख के पास पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, देश में अब तक 12948 मौतें

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के पास पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक 395,048 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 12948 की मौत हो चुकी है, जबकि 213,830 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14,516 नए मामले सामने आए और 375 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 168,269 मामले एक्टिव हैं.

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 53 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘मोदी के परिवार का हिस्सा होना अपराधियों के लिए सुरक्षा की गारंटी’, प्रज्ज्वल को लेकर राहुल गांधी

कर्नाटक के राजनीति गलियारे में भूचाल आ गया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ...