पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को याद करते हुए वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे.
एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि एलएसी पर हम स्थिति को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हम शांति से सभी मुद्दों को हल करना चाहते हैं, लेकिन हम चीन को ये भी बता देना चाहते हैं कि किसी भी आक्रमकता का जवाब देने के लिए हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्र को विश्वास दिलाता हूं कि हम गलवान घाटी के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.
गौरतलब है कि चीन से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. वायुसेना ने भी लेह-लद्दाख में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. वायुसेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने दो दिनों में लेह और श्रीनगर का दौरा किया है. इस दौरान वायुसेना प्रमुख ने तैयारियों के संबंध में पूरी जानकारी ली. चीन से तनाव के बीच वायुसेना पूरी तरह से अलर्ट है.