Breaking News

सभासद मोहित जायसवाल ने गरीबों में वितरित किया कम्बल

गोरखपुर। चौरीचौरा नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार के सभासद मोहित जायसवाल ने बुधवार को अपने आवास पर अति गरीब परिवार के लोगों में कंबल वितरण किया। सभासद मोहित जायसवाल ने कहा कि गरीबों के लिए ठंड में कम्बल वरदान साबित होता है। गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।

अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन जो गरीब-गुरबों के लिए जीए, वो ही असली इंसान होते हैं। उनका सौभाग्य है कि उन्हें गरीबों की सेवा करने का मौका मिलता है। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे पर चमक दिखी। इस दौरान सन्दीप जायसवाल, बैजनाथ गुप्ता, विवेक जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, (सभासद) अखिलेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

नाबालिग दोस्त स्कूटी से कर रहे थे स्टंट, एसयूवी से हुई टक्कर… दोनों की मौत; हिरासत में बैंक अधिकारी

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के पारा में रविवार को आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर खाला बाजार ...