Breaking News

Covid-19 Update: दिल्ली-मुंबई में जमकर कहर मचा रहा कोरोना, चौथी लहर में बच्चे भी हो रहे संक्रमित

देश में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या 81 हजार के पार जा चुकी है।एक्टिव केसेस की संख्या 81 हजार 687 पर आ गई है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में कोरोना के 1 हजार 383 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. यहां पॉजिटिविटी रेट 7.22 फीसदी पर आ गया.संक्रमण दर में भी इजाफा दर्ज किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना की संक्रमण दर अब बढ़कर 3.94 प्रतिशत पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आज 12,249 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि, मंगलवार को 9,923 मामले सामने आए थे। यह संख्या कल के मुकाबले 2,326 ज्यादा है।देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है. दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल हॉटस्पॉट बने हुए हैं. एक चिंता की बात ये भी है कि अब बच्चों में भी संक्रमण बढ़ रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। वहीं 9,862 लोगों ने कोरोना को मात दी। देश में अब 81,687 सक्रिय कोरोना मरीज हैं।

About News Room lko

Check Also

नाबालिग को संप्रेक्षण गृह से रिहा करने के आदेश, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

पुणे:  पुणे के पोर्श कार दुर्घटना मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। ...