लखनऊ। नाका हिंडोला गुरुद्वारा के वैक्सीनेशन सेंटर में इस समय वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ गई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान की चर्चा के बीच लोगों में दोबारा जागरूकता आई है और जिन लोगों ने अभी तक अपना वैक्सीनेशन कंप्लीट नहीं किया वह लोग वैक्सीन लगवाने बड़ी संख्या में गुरुद्वारा साहब आ रहे हैं। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता।सतपाल सिंह मीत ने दी।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा साहब में इस समय बड़ी संख्या में सेकंड डोज लगवाने वाले आ रहे हैं। परंतु अभी बहुत से ऐसे लोग भी वैक्सीन लगवाने आते हैं जिन्होंने अपना पहला डोज लगवाया है। कोरोना के नए वेरिएंट ने लोगों में थोड़ा डर पैदा किया है, इसलिए जिन लोगों ने अभी तक लापरवाही की थी वह लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं।
गुरुद्वारा साहब में कोवैक्सीन और कोवीशिल्ड दोनों के डोज लगाए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन सेंटर मैं व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कमेटी के पदाधिकारी हरविंदर पाल सिंह नीता कुलदीप सिंह सलूजा और सेवादार रंजीत सिंह और दीपक सिंह लगातार सेवारत हैं।