Breaking News

Crude steel का उत्पादन घटा

नई दिल्ली। चीन और अमेरिका में बढ़ते उत्पादन के बीच भारत में बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में Crude steel कच्चे स्टील का उत्पादन दो महीने घटा है। जनवरी के बाद मार्च में भी उत्पादन कम रहा।

Rabada की चोट से परेशान है रिकी पोंटिग

मार्च में Crude steel का

इस साल मार्च में कच्चे स्टील Crude steel का घरेलू उत्पादन एक प्रतिशत घटकर 94.12 लाख टन रह गया। विश्व स्टील संघ की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने एक साल पहले इसी महीने 95.06 लाख टन स्टील का उत्पादन किया था। जनवरी के बाद यह दूसरा मौका है, जब कधो स्टील का उत्पादन घटा है। देश में जनवरी में कच्चे स्टील के उत्पादन में 1.9 प्रतिशत गिरावट, जबकि फरवरी में उत्पादन 2.3 प्रतिशत बढ़ा था।

भारत के उलट चीन में मार्च के दौरान कच्चे स्टील का उत्पादन सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ा है। इस दौरान अमेरिका में भी स्टील उत्पादन 5.7 प्रतिशत बढ़ा। स्टील संघ के मुताबिक मार्च में वैश्विक स्तर पर कच्चे स्टील का उत्पादन 15.5 करोड़ टन रहा, जो मार्च 2018 के 14.77 करोड़ टन के मुकाबले 4.9 प्रतिशत अधिक है।

 

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...