Breaking News

सीएसआइआर आईआईटीआर लखनऊ ने मनाया अपना 58वां स्थापना दिवस समारोह

लखनऊ। आज सीएसआइआर आईआईटीआर लखनऊ ने अपना 58वां स्थापना दिवस समारोह मनाया, जिसमें कई वरिष्ठ वैज्ञानिकों की उपस्थिति रही। इस समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर देबब्रत कानूनगो रहे। उन्होंने रेगुलेटर ऑफ फूड सेफ्टी, ड्रग्स, फर्टिलाइजर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस समारोह के चीफ गेस्ट डॉ एन. वेंकटेश्वरन रहे, जिन्होंने किसानों के लिए सॉइल टेस्टिंग और इसके चार मुख्य क्षेत्र जैसे केमिकल, बायोलॉजिकल, फार्मा और मेडिसिनल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में वोट ऑफ थैंक्स डॉक्टर संदीप शर्मा के द्वारा दिया गया।

इस समारोह का संचालन डॉक्टर आलोक पांडे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही कई पत्रिकाओं और बुक्स का विमोचन भी कराया गया, जिसमें विश्व विज्ञान संदेश का अर्धवार्षिक संस्करण, असेसमेंट ऑफ एयर क्वालिटी रिपोर्ट पोस्ट मानसून मुख्य रहे।

कार्यक्रम में डॉक्टर अरुण सिंघल, डॉक्टर भास्कर, डॉक्टर आलोक धवन आदि गणमान्य अतिथि तथा वहां के छात्र एवं शोधार्थी भी उपस्थित रहे। समारोह में बीएसएनवी पीजी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित मौलेखी तथा माधव राज जयसवाल भी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...