Breaking News

अवध विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

• छात्र छात्राओं द्वारा मनोहरी नृत्य प्रस्तुति को दर्शकों ने सराहा।

• नगाड़ा संग ढोल बाजे गरबा नृत्य पर श्रोता खूब झूमे।

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29 वे दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें परिसर के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मनमोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीत एवं अभिनय विभाग के छात्र सलमान के गणेश वंदना नृत्य से की गई। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने गु्रप डांस, संगीत, कविता, नाटक व विभिन्न प्रस्तुुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

शोध छात्रों को सांख्यिकीय की जानकारी होनी चाहिएः प्रो गोविन्द

सांस्कृतिक संध्या में नारी सशक्तीकरण प्रस्तुतिकरण पर छात्र-छात्राओं के नृत्य काफी सराहे गए। जिस पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई एवं उत्साहवर्धन किया। वहीं नगाड़ा संग ढोल बाजे गरबा नृत्य पर श्रोता खूब झूमें। सांस्कृतिक संध्या में छात्र-छात्राओं के मुंडा कुक्कड़ कमाल दा गीत पर दर्शकों झूमने पर मजबूर किया एवं तालियां बजाई। वहीं मौजा ही मौजा का मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया गया।

अवध विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

इस सांस्कृतिक संध्या को शानदार बनाने में छात्र अंकेश दास, अभिषेक श्रीवास्तव, कृति यादव, मोनिका पाण्डेय, अंकिता, हिमांशु सहित अन्य की प्रस्तुति सराही गई। सांस्कृतिक संध्या पर कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रतिभाओं की कमी नही है। इन्हें अवसर उपलब्ध कराने की जरूरत है। अध्ययन के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा से पहचान बना सकते है।

Please also watch this video

अवध विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक ने कुलपति प्रो गोयल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। वही प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने पंजाब सरकार के डिप्टी डायरेक्टर प्रेम भूषण गोयल को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा मीनाक्षी पाठक व आशु ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में इंजीनियर शाम्भवी मुद्रा शुक्ला, जनसम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्रा, प्रवीण मिश्रा सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।

अवध विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

मौके पर कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र, मुख्य नियंता संत शरण मिश्र, प्रो चयन कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव डाॅ रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, प्रो शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ त्रिलोकी यादव, डाॅ अंशुमान पाठक, डाॅ अंकित श्रीवास्तव, डाॅ अर्जुन सिंह, डाॅ अंकित मिश्रा, डाॅ शिवांश कुमार, डाॅ अनुराग सिंह, डाॅ महेन्द्र पाल सिंह, डाॅ स्वाति सिंह, डाॅ प्रतिभा, अभियंता आरके सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...