Breaking News

दबंग 3′ टीम का डबल सेलिब्रेशन, सईं मांजरेकर के जन्मदिन और फिल्म की रिलीज का एक साथ मना जश्न

दबंग 3 की टीम के लिए दिसंबर एक विशेष महीना रहा है क्योंकि फ़िल्म ने अपनी शानदार शुरुआत की है। यही नहीं, सईं मांजरेकर के जन्मदिन के लिए पूरी टीम एक बार फिर एक छत के नीचे नज़र आइ और जन्मदिन का जश्न मनाया।

दबंग 3 की टीम से सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान के साथ सई के माता-पिता, महेश और मेधा मांजरेकर भी इस जश्न में मौजूद थे। इनके अलावा, आयुष शर्मा और ज़हीर इकबाल भी इस दोहरे जश्न का हिस्सा थे।

सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘दबंग 3’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और दर्शकों से खूब प्यार बटोर रही है। “दबंग 3” साल 2019 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म रही है और सलमान खान अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे साबित हुए है।
“दबंग 3” बॉलीवुड की सफ़ल दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसमें सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और किचा सुदीप मुख्य भूमिका निभा रहे है।

यह फ़िल्म प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है और सिनेमाघरों में सभी का खूब मनोरंजन कर रही है।

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...