Breaking News

खाने के साथ अब पार्सल भी बाटेंगे DabbaWale

मुंबई में वक्त पर खाना पहुंचाने के लिए मशहूर DabbaWale आज से एक नए रूप में भी दिखेंगे। अब आपको ये डिब्बावाले खाने के साथ साथ कुरियर व पार्सल देते भी दिखाई देंगे। ये सेवा कल से ही शुरू की जा चुकी है।

खाली वक्त में कुरियर डिलीवरी करेंगे DabbaWale

126 साल से लोगों को खाना पहुंचाने के लिए मशहूर डिब्बावाले ज्यादातर लोकल ट्रेन और साइकिल के जरिए टिफिन बाक्स की डिलीवरी करते हैं। डिब्बेवालों की आमदनी बढ़ाने के लिए कुरियर और पार्सल की डिलीवर की सेवा कल से ही शुरू कर दी। वह टिफिन बाक्स पहुंचाने के बाद खाली वक्त में कुरियर और पार्सल डिलीवरी का काम करंगे। ‘पेपर्स एंड पार्सल्स’ नाम की ये सर्विस तिलक मेहता नाम के 13 साल के बच्चे ने शुरु की है।

कैसे आया आइडिया ?

हजारों लोगों तक कुरियर और पार्सल पहुंचाने के लिए तिलक ने एक मोबाइल ऐप बनाया है, जिसके ज़रिए घरों तक खाना पहुंचना और भी आसान हो जायेगा। इस बात का ख्याल 13 साल के तिलक को तब आया जब वह अपनी किताबे अपने चाचा के घर भूल आया था। किताब कुरियर से मिलने के बाद उसे ख्याल आया की कुरियर कितनी आसानी से किसी भी चीज़ को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है।

About Samar Saleel

Check Also

उद्धव ठाकरे का कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट से हाथ मिलाना है उनका आत्मघाती कदम- डॉ दिनेश शर्मा

• पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के कारण भाजपा कार्यकर्ता कहा जाता है सुपर वारियर ...