हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते ICC ODI Rankings में विराट शीर्ष पायदान पर काबिज़ हो गए हैं। वहीँ अपने शानदार प्रदर्शन के चलते युवा गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में जगह मिल पायी है।
विराट का अब तक का बेस्ट करियर प्वाइंट्स
भारत भले ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हार गयी हो किन्तु अपने 75, 45 और 71 रनों की शानदार पारी के चलते विराट कोहली को ICC ODI Rankings में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। बता दें कि विराट कोहली ने इस इंग्लैंड दौरे पर कुल 191 रन बनाए जहां उनका एवरेज 63.66 का था जिसकी बदौलत उन्होंने 911 प्वाइंट्स के साथ वनडे रैंकिंग में टॉप का स्थान प्राप्त किया है। वहीँ अगर गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव 684 प्वाइंट्स के साथ इस लिस्ट में छठवें स्थान पर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह टॉप पर बने हुए हैं।
टॉप 10 ODI बल्लेबाज
विराट कोहली, जो रूट, बाबर आजम, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, रॉस टेलर, क्विटन डि कॉक, फाफ डुप्लेसी, केन विलियमसन, शिखर धवन।
टॉप 10 ODI गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह, राशिद खान, हसन अली, ट्रेंट बोल्ट, जॉश हेजलवुड, कुलदीप यादव, इमरान ताहिर, अादिल रशीद, कगिसो रबाडा, युजवेंद्र चहल।