Breaking News

असलहों से लैस डकैतों ने किया लूटपाट

लखनऊ। असलहों से लैस दर्जन भर से ज्यादा डकैतों ने बीती रात मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सरावां गांव में जमकर लूटपाट की। वारदात के बाद डकैत मौके से फरार हो गए।

  • मौके पर पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे है।
  • एसएसपी के साथ आइजी व फारेंसिक टीम मौके पर मौजूद रही।
  • लखनऊ में आज चार दिन के अंदर डकैती की तीसरी वारदात हुई है।
  • आइजी के साथ एसएसपी रातभर जिले के कई थाना की फोर्स के साथ गावों में गश्त करते रहे।

बंदूक की नोक पर डकैतों ने घंटों मचाया उत्पात

बदमाशों ने परिवार के लोगों, महिलाओं और लड़कियों को असलहे की नोक पर रखकर घर में घंटों लूटपाट की। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस मौके पर काफी देर से पहुंची।

  • आईजी रेंज लखनऊ, एसएसपी, एएसपी ग्रामीण, सीओ, थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।
  • पुलिस ने सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
  • डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम व फिंगर प्रिंट दस्ते ने भी छानबीन शुरू की दी।
  • लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
  • आधा दर्जन से अधिक असलहों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
  • डकैतों ने सबसे पहले गांव में श्यामू के घर को निशाना बनाया।
  • विरोध पर बदमाशों ने छत्रपाल यादव और श्यामू रावत को लोहे की रॉड से पीटकर घायल किया।
  • बदमाशों ने गांव में करीब आधे घंटे तक तांडव किया और आसानी से फरार हो गए।
  • घरवालों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
  • डॉक्टरों ने श्यामू को मृत घोषित कर दिया।
  • मृतक श्यामू की पत्नी ने बताया कि बदमाश 5 लाख रुपए सहित जेवर लूट कर फरार हो गए।
  • चिनहट, काकोरी के बाद डकैतों ने तड़के मलिहाबाद को निशाना बनाया।
  • आईजी ने लखनऊ से सटे जिले हरदोई के एसपी को भी घटना स्थल बुलाया है।

हरदोई में लूट के विरोध में हुआ प्रदर्शन

police-dead-dacoit
police-dead-dacoit

परिजनों ने मलिहाबाद के सरावां गांव में डकैती के दौरान श्यामू रावत की हत्या में शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

  • हरदोई-लखनऊ हाइवे पर मलिहाबाद चौराहे को घंटो जाम कर दिया।
  • एसपी हरदोई के साथ जिले के एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे।
  • आईजी ने एसएसपी को जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
  • राजधानी में चार दिन के अंदर डकैती की तीसरी वारदात से हड़कंप मचा हुआ है।
  • 21 जनवरी को काकोरी थाना के बनियाखेड़ा और कटौली गांव में डकैतों ने 3 घरों में लूटपाट की थी।
  • इसमें पांच लोग घायल हुए थे।
  • घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...