बिधूना। नगर पंचायत बिधूना के वार्ड नम्बर 04 चंदरपुर में गंदगी, जल भराव व टूटी पुलिया व नालियों के न बनने से नागरिक परेशान दिखे। दैनिक भास्कर टीम ने वार्ड में कराये गये विकास कार्यों की स्थिति को परखा तो वार्ड के नागरिकों का गुबार बाहर आ गया।
वार्ड के नागरिकों ने नालियों के न बनने से उनमें भरी गंदगी, टूटी पुलिया व नालियों के साथ पानी का ढाल सही न होने से जलभराव को दिखाते हुए कहा कि इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। नालियों के टूटे होने से खाली प्लाॅटों में पानी भर रहा है। जिससे मच्छरों का प्रकोप रहता है। कहा कि साफ-सफाई के लिए कई बार कहा पर सुनवाई नहीं हुई। महीने दो महीने में सफाई कर्मी सफाई करने आते हैं।
चंदरपुर वार्ड निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले 10 सालों से पुलिया टूटी है। लेकिन इस पुलिया का अभी तक निर्माण नहीं हो सका है। कहा कि सभासद की कार्यशैली बहुत खराब रही। शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की।
चंदरपुर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि पानी निकलने का सही ढलान न होने से गली में कीचड बना रहता है। नालियों की सफाई सही ढंग से न होने से भी पानी का जमाव रहता है।
‘हेलो मम्मी-हेलो पापा’ कहकर बनाया जा रहा बेवकूफ, यहाँ 11 हजार से लोग स्कैम के शिकार
चंदरपुर निवासी अनिल प्रजापति ने बताया कि न तो नाली का सफाई होती है न ही कोई निर्माण हुआ। नाली की सफाई के बारे में बताया कि पिछले 02 महीने से सफाई कर्मी से कहा गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। हमें खुद ही अपने हाथों से नाली की सफाई करनी पड़ती है। साथ ही बताया कि मेरा खाली प्लाट पड़ा है। मेरे नाम की कालोनी आई थी जो कि सभासद ने कटवा दी गई है।
चंदरपुर निवासी पूजा ने बताया कि मेेरे घर के सामने नाली का निर्माण न होने से पानी का जमाव रहता है। पानी के जमा होने से गंदगी बनी रहती है।
वार्ड निवासी एक व्यक्ति ने अपना नाम धन सिंह बताते हुए कहा कि वार्ड में चेयरमैन व सभासद ने बढ़िया काम किया है। हम काहे कहें कि खराब काम किया है। भविष्य में किस तरह का प्रतिनिधि चुनोगे तो बोले ये तो समय बतायेगा।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन