दक्षिण कोरिया में योनहाप प्रांत के एक रसायन संयत्र में बुधवार को आग लगने से 36 लोग घायल हो गए। यह धमाका साउथ चुंगचेओंग प्रांत के दक्षिण पश्चिमी शहर सेओसान में ‘लॉट्टे केमिकल’ की पेट्रोकेमिकल फैक्टरी में स्थानीय समयानुसार मध्यरात्रि के बाद लगभग दो बजकर 59 मिनट पर हुआ। धमाके के कारण आग लग गयी जिसे दो घंटे बाद बुझाया जा सका।
इस आगजनी के कारण फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर और संयत्र के आसपास के ग्रामीणों समेत कुल 36 लोग घायल हो गये। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार घायलों में से दो लोगों की हालत नाजुक है। विस्फोट के कारण कई मकानों और फैक्टरी के पास स्थित शॉपिंग मॉल की खिड़कियों के कांच टूट गये और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयीं।
अधिकारियों ने बताया कि धमाका संभवत: नाफ्था से पेट्रोकेमिकल बनाने वाली कंप्रेसर पाइप में लीक होने की वजह से हुआ है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।