हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जडेरा में Celestial electricity गिरने से स्कूल से लौट रहे दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। हिमाचल में बीते दो दिन से मौसम ने करवट ली है। जिससे कई जगहों पर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें चंबा जिले के गांव मंडोलू जिले के जडेरा निवासी रवि कुमार(17) व भीलो(17) की मौत हो गई।
Celestial electricity, गिरने से दोनों हुए बेशुध
सूत्रों के अनुसार दोनों लड़के स्कूल से वापस लौट रहे थे कि अचानक मौसम के बदलने से गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बेशुध होकर गिरे और उनकी मौत हो गई। रास्ते में वापस लौट रहे ग्रामीणों की सूचना के बाद परिजनों ने दोंनो को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बुधवार को दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। हिमाचल में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 11 जून तक बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
यह खबर भी देखें—Employment: 2-3 वर्षों में देगी योगी सरकार 20 लाख रोजगार