Breaking News

सोने की तस्करी के आरोपी को सऊदी अरब से लाया गया भारत, इंटरपोल ने जारी किया था रेड नोटिस

सोने की तस्करी के मामले में एक आरोपी को सऊदी अरब से भारत लाया गया है। सीबीआई के प्रयासों से आरोपी को भारत लाया गया। आरोपी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड नोटिस भी जारी किया हुआ था। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने साल 2020 में सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में शौकत अली आरोपी है, जिसे भारत लाया गया है।

सऊदी अरब से जयपुर लाया गया था करोड़ों रुपये का सोना
दरअसल जुलाई 2020 को सऊदी अरब से जयपुर में करीब 18.5 किलोग्राम सोने की तस्करी की गई थी। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में 18 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें शौकत अली भी शामिल था। शौकत अली भारत में सोने की तस्करी के मामले में वांछित था और लंबे समय से सऊदी अरब में रह रहा था।

इंटरपोल ने आरोपी के खिलाफ जारी किया था रेड नोटिस
सीबीआई ने आरोपी शौकत अली के खिलाफ 13 सितंबर 2021 को रेड नोटिस जारी कराया। इसके बाद यह रेड नोटिस इंटरपोल के सभी सदस्य देशों को भेजा गया, ताकि अगर आरोपी उनके देश में है तो उसे वहीं से गिरफ्तार किया जा सके। इंटरपोल का नोटिस मिलने के बाद सऊदी अरब की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सीबीआई के ग्लोबल ऑपरेशंस सेंटर की मदद से सीबीआई ने सऊदी अरब की नेशनल सेंट्रल ब्यूरो एजेंसी से समन्वय किया और आरोपी को भारत लाया गया।

About News Desk (P)

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...