Breaking News

लुआक्टा की बैठक में शिक्षक हित पर दोषी छात्र के विरोध में निर्णय

लखनऊ। आज दिनांक 7 अगस्त 22 को लुआक्टा कार्यकारणी की बैठक डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. महामन्त्री डॉ अंशु केडिया ने बताया कि बैठक में शिया महाविद्यालय के शिक्षक के साथ हुए दुर्व्यवहार पर निर्णय लिया गया कि 10 अगस्त तक यदि छात्र के विरुद्ध कार्यवाही नही की जाती है तो लुआक्टा और शियाक्टा मिलकर आंदोलन करेंगे।

लुआक्टा की बैठक में शिक्षक हित पर दोषी छात्र के विरोध में निर्णय

साथ ही साथ कार्यकारणी द्वारा लुआक्टा चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया एव चुनाव की तिथि 21 अगस्त 22 घोषित किया गया । लुआक्टा सदस्यता शुल्क की अंतिम तिथि 14 अगस्त 22 तय लिये जाने का निर्णय लिया गया । चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम यथाशीघ्र प्रकाशित कर दिया जायेगा।

About reporter

Check Also

बादलों की आवाजाही व उमस वाली गर्मी बनी रहेगी, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

कानपुर:  शुक्रवार को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रहने ...