Breaking News

उत्तर रेलवे के खरावड़ स्टेशन पर मालगाड़ी के वैगन के पटरी से उतर जाने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया

लखनऊ। उत्तर रेलवे के खरावड़ स्टेशन पर आज 07 अगस्त, को 10.15 बजे मालगाड़ी के वैगन के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप सावधानीवश गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी से 07 अगस्त, को प्रस्थान करने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल कालिन्दी एक्सप्रेस का संचलन निरस्त कर दिया गया।

जिन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है उनमें बठिण्डा से 07 अगस्त, को प्रस्थान करने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हिसार-जाखल-जींद-पानीपत-नई दिल्ली के रास्ते चलायी गयी। डिब्रूगढ़ से 05 अगस्त, को प्रस्थान करने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-पानीपत-जींद के रास्ते चलायी गयी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में छात्र-छात्राओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

• पर्सनालिटी डेवलपमेंट आत्मविश्वास को मजबूत करता है-घनश्याम सिंह अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ...