Breaking News

राजस्थान पुलिस में 859 पदों पर भर्ती, जानें वेतन और आवेदन के बारे में

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस विभाग में बंपर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के तहत 850 से ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके तहत राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर और सब-इंस्पेक्टर MBC के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान पुलिस विभाग में कुल 859 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं.

योग्यता
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री का अनिवार्य है. साथ ही उन्हें हिंदी लिखने और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होना भी आवश्यक है.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए…
पुरूष उम्मीदवारों की लंबाई- 168 से.मी. और
सीना बिना फुलाए- 81 से.मी.
फुलाने के बाद- 86 से.मी से कम न हो

महत्वपूर्ण तारीखें…
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 09 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 10 मार्च 2021

पदों का विवरण
सब इंस्पेक्टर AP (नॉन टीएसपी) – 663
सब इंस्पेक्टर AP (टीएसपी) – 81
सब इंस्पेक्टर IB (नॉन टीएसपी) – 63
सब इंस्पेक्टर IB (टीएसपी) – 01
प्लाटून कमांडर (नॉन टीएसपी) – 38
सब इंस्पेक्टर MBC (टीएसपी) – 11

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हलांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

वेतन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा पुलिस विभाग में निकाली गई इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-11 के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा. उनका ग्रेड पे 4200 रुपये होगा.

आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/क्रीमी लेयर ओबीसी वर्ग के लिए- 350 रुपए
नॉन क्रीमी लेयर बीसी और स्पेशल बीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपए
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 150 रुपए
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.

About Ankit Singh

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...