Breaking News

बरेका महिला रेल कर्मियों एवं गृहिणियों ने निकाली उत्साह के साथ स्कूटी रैली

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में आजादी का अमृत महोत्सव अब अपने चरम पर है। क्या बच्चे,क्या युवा, क्या कर्मचारी, क्या बुजुर्ग अब तो महिलाओं ने भी अपने देशभक्ति की भावना को उत्साह पूर्वक स्कूटी रैली के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए स्वतंत्रता दिलाने वाले क्रांतिकारियों, वीर स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित किया। रैली कुंदन चौराहे से प्रारंभ होकर सूर्य सरोवर कॉलोनी होते हुए बरेका प्रशासन भवन पर संपन्न हुई।

बरेका महिला रेल कर्मियों एवं गृहिणियों ने निकाली उत्साह के साथ स्कूटी रैली

स्कूटी रैली को जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। शिवांशी फिटनेस जोन की संचालिका बिंदु सिंह, आभा दहेरिया, राखी रानी, सुषमा राणा, रीना, शीतल, सरोज, आराध्या, ईसान्या, रमा, कंचन शर्मा, अनुराधा सिंह, प्रियंका सिंह, मनप्रीत कौर, रूपसागर, आलिया, सीमा, अर्चना, भावना, उन्नति सिंह, रजनी, सुषमा सिंह, रश्मि, मोनी कुमारी, मान्या, निधि इत्यादि सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। सभी लोगों ने अपने अपने स्कूटी में राष्ट्रीय ध्वज को बांध रखा था।

देशभक्ति स्लोगन व गानों के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए स्कूटी चलाकर अपने देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया। स्कूटी रैली जिस मार्गों से होकर निकली आम लोगों ने उत्साह के साथ इनका हौसला बढ़ाया। महिलाओं में भी स्कूटी रैली के दौरान गजब का उत्साह जुनून दिखा।

रिपोर्ट – संजय गुप्ता

About reporter

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...