Breaking News

14 की जगह 19 को बाल दिवस मनायेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए स्थानीय सरकार ने 14 नवंबर, बाल दिवस के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को टाल दिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, दिल्लीस्मॉग के कारण 14 नवम्बर को आयोजित होने वाला दिल्ली 4 चिल्ड्रेन फेस्टिवल भी अब 19 नवम्बर को होगा। इसके तहत 100 से ज्यादा जगहों पर बच्चों के लिए मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं।’’ इससे पहले दिल्ली सरकार ने कल स्कूलों को रविवार तक बंद रखने की घोषणा की थी।
सिसोदिया ने कहा था, ‘‘दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता। रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।’’ इसबीच राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में 14 नवंबर तक विनिर्माण कार्यों और औद्योगिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही दिल्ली के भीतर या बाहर के किसी भी ट्रक के विनिर्माण सामग्री लाने-ले-जाने पर रोक लगा दी है। अधिकरण ने संबंधित निकायों से कहा है कि जिन जगहों पर पीएम 10 की मात्रा 600 माइक्रोग्राम्स प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा हो, वहां पानी का छिड़काव करें।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...