लखनऊ। राजधानी में दो व चार पहिया वाहनों के वीआईपी नम्बरों की चाहत रखने वालों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यही वजह है कि बीते कई महीनों से वीआईपी नम्बरों की सीरीज में सौ से ज्यादा नम्बर खाली चले गए हैं। इससे परिवहन विभाग को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
आरटीओ प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वाहनों के एक सीरीज में नौ हजार नौ सौ नब्बे नम्बर होते है। इनमें में 347 नम्बर वीआईपी है। इन नम्बरों को चार श्रेणियों में बांटा गया है। वहीं हर श्रेणी के नम्बरों की अलग-अलग कीमत तय की गई है। उन्होंने बताया कि वीआईपी नम्बरों में सबसे महंगे कीमत वाले नम्बरों की मांग ज्यादा है। बाकी नम्बरों की मांग कम होने की वजह से हर सीरीज में सौ से ज्यादें नम्बर नहीं बिकते। बीते दिनों में यूपी 32 एचडब्लू सीरीज में 102 नम्बर नहीं बिके। इसी तरह एचयू सीरीज में 80 नम्बर व एचवी सीरीज में 74 नम्बर खाली रह गए। इस तरह से वीआईपी नम्बरों की गिरती मांग से परिवहन विभाग परेशान हैं। इससे विभाग को लाखों का नुकसान हो रहा है। इससे निपटने के लिए फिलहाल अभी कोई तैयारी नहीं की जा रही है।
Tags four categories four wheel vehicles Lucknow RTO administration VIP numbers
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...