Breaking News

डिप्टी सीएम ने गौशाला का निरीक्षण कर चौपाल में सुनी समस्याएं

डिप्टी सीएम ने गाय की आरती कर खिलाया गुड़ व केला

हरचंदपुर सीएचसी का निरीक्षण कर मरीजों का जाना हाल

रायबरेली। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने एक दिवसीय के दौरान बछरावां स्थित कान्हा गौशाला, ग्राम पंचायत करनपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र एवं प्राथमिक विद्यालय करनपुर का निरीक्षण कर चौपाल लगाई।इसके बाद हरचन्दपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम मझिगांवा में हर घर नल योजना भौतिक निरीक्षण, मलिन बस्ती कल्लू का पूरवा, पुलिस लाइन निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल के निर्माण आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम पहले नगर पंचायत बछरावां की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गाय की आरती की तथा गायों को गुड़ व केला भी खिलाया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनपद की सभी गौशालाओं केन्द्रों पर गौवंश को बीमारियों आदि से बचाव के समुचित उपायों के साथ ही सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रखा जाए।  ग्राम पंचायत करनपुर आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंदनगंज में आयोजित जन-चौपाल में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। उन्होंने जन-चौपाल में लोगों को बताया कि लोगों की समस्याओं को सुनने तथा योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार स्वयं आपके दरवाजे पर चलकर आयी है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गांव में अन्तिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे।

हरचंदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण स्टाल का निरीक्षण कर कोविड-19 टीकाकरण के बारे जानकारी ली तथा भर्ती हुए मरीजों से उनके कुशलक्षेम पूछा।  उन्होंने इसी दौरान ग्राम पंचायत मझिगांवा (हरदोई) में हर घर नल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया।  शहर के कल्लू का पुरवा मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई एवं वहां के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभार्थी आदि से संवाद कर प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा प्राप्त किश्तों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को कड़े निर्देश दिये कि शहर के समस्त क्षेत्रों में निरन्तर साफ-सफाई की जाए जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।डिप्टी सीएम ने पुलिस लाइन निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही व शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान देकर निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाए।इस मौके पर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह,डीएम माला श्रीवास्तव,एसपी आलोक प्रियदर्शी,सीडीओ पूजा यादव,एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, ईओ नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...