जिले के डिप्टी सीएमओ डा. शिशिरपुरी व डीआईओ डा. राकेश सचान गुरूवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गये। इस दौरान उन्होंने……
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, May 05, 2022
बिधूना। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बड़ी मात्रा में सरकारी दवा बरामद होने के बाद गुरूवार को डिप्टी सीएमओ व डीआईओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाक रजिस्टर, दवा स्टोर, प्रसव कक्ष, पेयजल के अलावा साफ सफाई व्यवस्था भी देखी। निरीक्षण के दौरान दो कर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जतायी।
जिले के डिप्टी सीएमओ डा. शिशिरपुरी व डीआईओ डा. राकेश सचान गुरूवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गये। इस दौरान उन्होंने स्टाक रजिस्टर देखने के बाद दवा स्टोर में दवाइयां चेक कीं। इसके बाद प्रसव कक्ष समेत अन्य वार्डो में जाकर वहां की साफ सफाई आदि देखी। जिसके बाद अस्पताल में पेयजल आदि के समुचित प्रबंध की व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान अस्पताल में लगे वाटर कूलर की खराब टोटीं व हैण्डपम्प के पास गंदगी देख नाराजगी जताते हुए टोटी को ठीक कराने के साथ हैण्डपम्प के पास तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा दवा के रख रखाव से संतुष्ट न होने पर उन्होंने दवाओं के सही से रख रखाव के लिए कहा।
इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में रखी सीवीसी मशीन दो दिन के अंदर चालू कराने के निर्देश दिये। परिसर में बनी पानी की टंकी के लीकेज पाइप को तत्काल सही कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान चीफ फार्मासिस्ट कुंवर बहादुर शाक्य के अलावा फार्मासिस्ट नीरज गुप्ता, विवेक गुप्ता, नर्स मेंटर पदम सिंह, अनुम अवस्थी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अनुपमा सेंगर