गोरखपुर। निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह द्वारा प्रदेश के निर्देश पर 125 दिवस के भीतर प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ जनपद गोरखपुर के 409 ग्रामों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कराया जाना है। जिसके क्रम में मण्डलों के सभी उपनिदेशक पंचायत एवं जिलों के जिला पंचायत राज अधिकारीयों को दिए गए निर्देश के क्रम में उप निदेशक पंचायत गोरखपुर मण्डल समरजीत यादव एवं हिमांशु शेखर ठाकुर जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर द्वारा जनपद का पहला ODF घोषित ग्राम विकासखंड पिपराइच के ग्राम पंचायत केवटली में पारंपरिक तौर पर भूमि पूजन करते हुए सामुदायिक शौचालय निर्माण की शिलान्यास 5 ईट रखकर किया गया।
उपनिदेशक पंचायत समरजीत यादव द्वारा बताया गया कि एक सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए अधिकतम समय सीमा 27 दिन निर्धारित की गई है। जिसके भीतर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण करा कर प्रयोग योग्य कराया जाना है। साथ ही अनुसूचित बस्ती में व्यक्तियों को शौचालय प्रयोग एवं कांपलेक्स के रखरखाव के भी बारे में बताया गया, 3.00 लाख, 5 लाख, 7 लाख विभिन्न मॉडल के बनने वाले सामुदायिक शौचालय निर्माण ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि प्रथम में राज्य वित्त आयोग एवं 14 वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से किया जाना है।
मौके पर मौजूद हिमांशु शेखर ठाकुर जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर ने बताया कि जनपद में करीब 211 ग्राम पंचायतों में एक साथ सामुदायिक शौचालयों का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है जिसे शीघ्र ही एक माह के भीतर पूर्ण कर प्रयोग योग्य बना लिया जाएगा ग्राम प्रधान केवटली दिग्विजय चौधरी को मौके पर निर्देशित किया गया कि इसे 1 माह में ही पूर्ण कर लें, इसपर नियमित रूप से कार्य चलते रहना चाहिए।
शिलान्यास के समय बच्चा सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, इंचार्ज सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री अवनीन्द्र तिवारी ग्राम पंचायत सचिव अनिकेत श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान दिग्विजय चौधरी तथा खण्ड प्रेरक रंजीत पटेल, आनंद चौहान, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, ODF दस्ता के टीम लीडर मनोज कुमार एवं सफाई कर्मी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल