Breaking News

ब्यूटी प्रोडक्ट्स का एक्सपायरी डेट होने के बावजूद यदि आप भी करते हैं प्रयोग तो जान ले इससे होने वाले नुक्सान

एक्सपायरी डेट के बाद किसी भी वस्तु का प्रयोग हानिकारक होता है जब खाने के उत्पाद की एक्सपायरी डेट हो जाती हैं तो हर कोई उसे घर से बाहर फेंक देता हैं वैसे ही आपके ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी कुछ ऐसे ही होते हैं आपको भी ऐसे उत्पाद प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे आपकी स्कीन को हानि पहुंचे उत्पाद के एक्सपायरी डेट निकलने के बाद उसे प्रयोग करने से आपकी स्कीन पर संक्रमण या जलन पैदा हो सकती हैं जानते हैं उनक एक्सपायरी डेट के बारे में

इन चीजों का प्रयोग होने कि सम्भावना हानिकारक:

* लिपस्टिक: लिपस्टिक को सिर्फ 24 महीने तक ही प्रयोग करना चाहिए अगर लिपस्टिक पहले की तरह आराम से नहीं लग पा रही हैं या फिर उसका कलर फेड़ हो रहा हैं तो ये सब लिपस्टिक बेकार होने के लक्षण हैं

*लिप ग्लॉस: लिप ग्लॉस आपके होठों को हाइलाइट करते हैं, लेकिन जब आपको इसकी सुगंध में परिवर्तन दिखे, आपके होठों पर चिपके तो समझ लीजिए की इसको घर से फैकने का समय आ चुका हैं

* लिक्विड फाउंडेशन: लिक्विड फाउंडेशन खुलने के बाद इसे 6 महीने या ज्यादा से ज्यादा 1 वर्ष तक ही इसका प्रयोग करना चाहिए फाउंडेशन के रंग में परिवर्तन आ गया या वो जम जाए तो उसे तुरंत फैंक देना चाहिएं

* मस्कारा: इसे हर 2 से 3 महीने में बदल कर ही प्रयोग करें मस्कारा के ब्रश में सरलता से कीटाणु आ जाते हैं जो लगातार आपकी आंखों के लैशेज से सम्पर्क में आते है इससे आपकी आंखों में जलन पैदा हो सकती हैं

* आईलाइनर: आईलाइनर कुछ महीने तक आराम से चल जाता हैं लेकिन आपको हर 3 महिने बाद इसको बदल देना चाहिए आईलाइनर पर कोई सफेद लेयर दिखे तो उसे तुरंत कचरे के डिब्बे में फेक दें

* पाउडर, ब्लश  आईशैडो: कॉम्पैक्ट 24 महिने तक चल जाता हैं क्योंकि इसमें मॉइश्चर नहीं होता हैं जो कीटाणुओं को पैदा करने के लिए जिम्मेदार होता हैंकॉम्पैक्ट का रंग बदला हुआ दिखे, तो फेंक दें

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...