Breaking News

राधाकुंड में डूबा पश्चिम बंगाल का श्रद्धालु, किशोर की माैत से परिवार में मचा कोहराम

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जिला सिलीगुड़ी निवासी प्रीतम विश्वास पुत्र सपन विश्वास (17) अपने माता-पिता मामा अन्य परिजनों के साथ ब्रज दर्शन करने आए थे। यहां राधाकुंड राधा नगर कॉलोनी में एक आश्रम में रुके हुए थे। पिछले चार दिनों से ब्रज दर्शन और प्रतिदिन राधा कुंड में स्नान करते थे।

रविवार की सुबह प्रीतम अपने माता-पिता और अन्य परिजनों के साथ राधाकुंड में स्नान करने के लिए पहुंचे। यहां कुंड में उतरते ही हाथ से चेन छूट जाने के गहरे पानी में चले गए। पास ही स्नान कर रहे परिजनों के शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोरों ने किशोर को बचाने का प्रयास किया।

करीब 30 मिनट बाद बाहर किशोर को बाहर निकाला जा सका। परिजन किशोर को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पंडा समाज द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि राधा श्याम कुंड के घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की जाए। चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय : Inter Hostel Competition Fest, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में चल रहे दस दिवसीय -इंटर हॉस्टल कॉम्पीटिशन फेस्ट – ...