Breaking News

धूमधाम से निकली साईं पालकी कलश यात्रा, झूमे भक्त

चौरी चौरा/ गोरखपुर। नगर पंचायत मुंडेरा बाजार वार्ड नंबर 8 स्थित इच्छापूर्ति श्री साईं मंदिर से 15 वे वार्षिकोत्सव पर मगंलवार को साईं पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा में साईं पालकी को भक्त लेकर चल रहे थे। साईं बाबा के भजनों में भक्त जमकर झूमे। साईं पालकी यात्रा में श्रृद्धालु भक्तिगीतों पर झूमते नजर आए।

नगर में जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। साईंराम के जयकारों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। पालकी यात्रा श्री साईं नारायण मंदिर मोहल्ला से गाजेबाजे के साथ शुरू हुई। शोभायात्रा में साईं बाबा के श्रृद्धालु पालकी को अपने कंधों पर लिए चल रहे थे। नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। साईं पालकी की आरती उतारी गई।

शोभायात्रा में भक्ति गीतों के सुरों पर उत्साही श्रृद्धालु झूमते चल रहे थे’ कलश यात्रा साईं मंदिर से निकालकर मंगल भवन, सनातन धर्म, मछली मार्केट, दानी भवानी पोखरा, बाबू की गद्दी, लक्ष्मी नारायण मंदिर ,गल्ला मंडी, सब्जी मार्केट, साई मार्केट, रेलवे क्रॉसिंग, मौसम बहार स्वीट हाउस चौरी चौरा थाना होते हुए साईं बाबा के मंदिर पहुंची।

इस दौरान साईं परिवार के मुखिया मनीष गुप्ता, नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, रमेश जायसवाल प्रेमचंद गुप्ता सोनू जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, विवेक जायसवाल, अश्वनी वर्मा लकी, बलराम जयसवाल, भरत जायसवाल, प्रशांत सिंह , रितेश वर्मा, राजकुमार व्यास अवध नारायण जायसवाल, प्रकाश चंद्र नन्हे, समाजसेवी सनी जयसवाल, संजय वर्मा, तारकेश्वर जयसवाल ,मनोज जायसवाल, आदर्श जायसवाल, रामबचन प्रजापति, समेत कलश यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए चौरी चौरा पुलिस भी मौजूद रही!

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...