लखनऊ। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह द्वारा बंथरा के नूरपुर भदरसा में राज्य आपदा मोचन बल SDRF (state disaster response force) बटालियन के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया।
ये भी पढ़ें :- बाल दिवस का मूल मंत्र है प्यार : DGP
SDRF की तीन कंपनियां
वर्तमान में एसडीआरएफ SDRF की तीन कंपनियां कार्यरत हैं। जिनमें से एक बाराबंकी, एक गोरखपुर और एक लखनऊ में स्थित है।लखनऊ के बंथरा थानाक्षेत्र में नूरपुर मदरसा में एसडीआरएफ का मुख्यालय बनाया जा रहा है।
निर्माणाधीन भवन में एक प्रशासनिक ब्लॉक,2 बैरक, टाईप-1, टाईप- 2 के आवासीय भवन, हैलीपैड, प्रशिक्षण मैदान, आर्मरी तथा स्विमिंग पूल शामिल हैं। वर्तमान में एसडीआरएफ में एक सेनानायक, दो सेनानायक, 3 सहायक सेनानायक सहित कुल 412 पुलिस कर्मी कार्यरत हैं। एसडीआरएफ का प्रमुख कार्य आकस्मिक आपदाओं में शीघ्र अतिशीघ्र मौके पर पहुंचकर आपदा ग्रसित स्थान से जीवित व्यक्तियों को खोजी कुत्ता एवं उपकरणों की मदद से पहचान कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना है।