Breaking News

Dharamshala : जवान ने अपने दो साथियों को मारी गोली

हिमाचल प्रदेश। धर्मशाला Dharamshala जिले में 18 सिख रेजिमेंट के जवान ने अपने दो साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी है। मरने वालों में हवलदार हरदीप और नायक कृपाल हैं। ये दोनों पंजाब के तरनतारन और गुरदासपुर के रहने वाले हैं। वहीं गोली मारने वाले जवान की पहचान जसवीर के रुप में हुई है। वो बरनाला का रहने वाला है।

Dharamshala धर्मशाला में शुरुआती जांच

धर्मशाला Dharamshala में शुरुआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि आरोपी जवान जसवीर रात लगभग दो बजे ड्यूटी पर आया था और आते ही उसने सोते हुए अपने साथियों पर गोली चला दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। उसकी भी मौत हो गई है। फिलहाल गोली मारने का कारण नहीं पता चल पाया है। सेना ने अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :-Shikohabad : SSP के निर्देशन में चला स्वच्छता अभियान

About Samar Saleel

Check Also

बीमा सखी योजना: ग्रामीण महिलाओं को बनायेगी सशक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसम्बर को पानीपत का दौरा करेंगे और “बीमा सखी योजना” (Bima ...