Breaking News

शाम के नाश्ते में बिना खमीर के ऐसे बनाएं ढोकला, आसान है इसे बनाने की विधि

हर रोज शाम के समय बच्चों से लेकर बड़ों तक को भूख लग जाती है। ऐसे में आप रोज-रोज बाहर का खाना नहीं खा सकते। ज्यादा बाहर का खाना खाने से सेहत पर काफी गलत प्रभाव पड़ता है। इसी के चलते हम आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको बनाना भी काफी आसान है, और इसके सेवन से आपका मन भी खुश हो जाएगा।

हमारी ट्रेन को जन्मदिन की बधाई! जानिए 172 साल में कहां तक पहुंची हमारी रेलगाड़ी

शाम के नाश्ते में बिना खमीर के ऐसे बनाएं ढोकला, आसान है इसे बनाने की विधि

यहां हम बात कर रहे ढोकला की, इसे बनाने के लिए बैटर में खमीर उठाना पड़ता है, जिसमें कम से कम 7-8 घंटे का समय लगता है। इसी के चलते हम आपको यहां बिना खमीर के ही ढोकला (Dhokla) बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। ताकि यदि आप झटपट ढोकला बनाना चाहें तो आपको अपना मन न मारना पड़े।

ढोकला बनाने का सामान

  • बेसन- 1 कप
  • दही- 1/2 कप
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • चीनी -1 चम्मच
  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • इनो – खमीर उठाने के लिए

ढोकला बनाने की विधि

बिना खमीर के ढोकला बनाने के लिए बनाने के लिए सबसे पहले बेसन को छान लें। इसके बाद एक कटोरे में बेसन, दही, नमक और थोड़ा पानी डालकर स्मूद बैटर बनाएं।

ध्यान रखें कि ढोकले का ये बैटर ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए। इसे ढककर 2 घंटे के लिए ऐसे ही रख दें। जब ढोकला तैयार करना हो तो अब बैटर में नींबू का रस और इनो डालें। जैसे ही झाग उठे, तुरंत अच्छे से मिक्स करें। अच्छी तरह से इसे मिक्स करें और स्टीमर में डालने की तैयारी करें।

इसके लिए स्टीमर के मोल्ड में थोड़ा सा तेल लगाएं और फिर उसमें बैटर डाल दें। अब इसे पकने दें। आधे घंटे के बाद इसमें चाकू लगाकर देखें, यदि चाकू बैटर में से साफ तरीके से बाहर निकल आया है तो मतलब कि ढोकला पक गया है। ढोकले को निकालकर बराबर पीस में काटकर एक प्लेट में रख लें।

तड़का लगाएं

अब बारी आती है इसका तड़का तैयार करने की। इसके लिए सबसे पहले तो एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करें। अब इसमें राई, करी पत्ते और हरी मिर्च डालें।

About News Desk (P)

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...