Breaking News

मैच के बाद दिखी धोनी और कोहली की दोस्ती, गले मिलते हुए वीडियो हुआ वायरल

MS Dhoni Virat Kohli: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में CSK के गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद सीएसके की टीम 20 ओवर्स में 146 रन ही बना सकी। RCB ने 17 साल बाद सीएसके की टीम को चेन्नई के मैदान पर हराया है।

 

मैच के बाद गले मिले धोनी और कोहली

मैच के बाद सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी आपस में गले मिले और उनका खास याराना भी देखने को मिला। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धोनी और कोहली के बीच एक खास तरह का बांड है और दोनों हमेशा ही गर्मजोशी से मिलते हैं। कोहली ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी की कप्तानी में ही डेब्यू किया था।

CSK के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम के लिए रचिन रवींद्र, महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने जरूर कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन बाकी के बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए। मैच में रचिन ने 41 रन बनाए। वहीं धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने 16 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाए। फिर भी वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। 20 ओवर्स के बाद चेन्नई की टीम सिर्फ 146 रन ही बना पाई। आरसीबी के लिए जोस हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।

रजत पाटीदार ने लगाया अर्धशतक

आरसीबी की टीम के लिए रजत पाटीदार, फिल साल्ट और विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की। पाटीदार ने दमदार अर्धशतक लगाया और उन्होंने 32 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। चेन्नई की टीम के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।

About reporter

Check Also

ऋषभ पंत WTC इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने, कई दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर पाए ये कारनामा

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ ...