Breaking News

गौसेवा आयोग अध्यक्ष ने किया मशरुम प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का उद्घाटन

लखनऊ। एच.सी.एल. फाउण्डेशन द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत सामाजिक संस्था ‘आवाहन द न्यू वोइस द्वारा गठित समूहों की महिलाओं द्वारा स्थापित किये गये मशरूम प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को रायबरेली रोड स्थित कल्ली पश्चिम क्षेत्र में गौसेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नन्दन सिंह द्वारा किया गया।

उन्होंने केन्द्र पर हो रहे मशरूम उत्पादन एवं प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। गौसेवा आयोग के अध्यक्ष ने महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु मदद करने का भी आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

उक्त कार्यक्रम में संस्था प्रमुख सुश्री रंजना सिंह एवं उनके समूह के अतिरिक्त किसान परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष ने आजीविका और कौशल विकास केंद्र द्वारा महिला विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।

   दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...